सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को रवाना किया

सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को रवाना किया
सवाई माधोपुर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन को सोमवार को जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अश्वनी विज ने जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्राधिकरण की सचिव ष्वेता षर्मा ने बताया कि विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाईल वैन जिलें में 23 मार्च तक जिला मुख्यालय सहित तालुका विधिक सेवा समितियों में जाकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी लोक अदालत, विधिक सहायता, मध्यस्थता कार्यक्रम, पीडित प्रतिकर स्कीम, बाल विवाह रोकथाम अभियान, महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु कानूनी जानकारी आदि का प्रचार-प्रसार करेगी। इस अवसर पर श्वेता शमार्,  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, मीना अग्रवाल विशिष्ट न्यायाधीश अजा/अजजा (अ.नि. प्रकरण) सवाई माधोपुर, मनोज कुमार गोयल अपर जिला न्यायाधीश सवाई माधोपुर, मधु शर्मा न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, सुमन मीना अति0 न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर एवं हरिमोहन जाट, हनुमान गुर्जर, जितेन्द्र शर्मा आदि पैनल अधिवक्तागण उपस्थित थे।
मोबाईल वैन द्वारा जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर से रवाना होकर सिणौली, सुनारी, बन्धा (अटल सेवा केन्द्र) ग्राम पंचायत भगवतगढ, जौंला, क्यावड से होते हुए खेरदा आदि गांवा में आमजन को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उक्त मोबाईल वैन द्वारा उपस्थित आमजन को शिविर के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया साथ ही विधिक सहायता संबंधी जानकारी, मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का निस्तारण, नालसा व राल्सा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी योजनाआंे इत्यादि की जानकारी दी एवं लोगों को कानूनी जागरूकता के पम्पलेट्स का वितरण किया गया।