विद्या भारती आईसीटी कार्यशाला आयोजित

विद्या भारती आईसीटी कार्यशाला आयोजित
सवाई माधोपुर  विद्या भारती की योजना से जगदीश प्रसाद शर्मा जिला सचिव सवाई माधोपुर के सानिध्य में सवाई माधोपुर जिले की आईसीटी कार्यशाला 6 एवं 7 मार्च का आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में संकुल स्तर पर प्रत्येक संकुल से 6-6 विषय आचार्य (कुल 24 आचार्य) संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य एवं दो कंप्यूटर आचार्य उपस्थित रहे। इसके अलावा स्थानीय विद्यालय एवं विवेकानंदपुरम विद्यालय का स्टाफ भी प्रशिक्षण में शामिल रहा। उद्घाटन सत्र में जगदीश प्रसाद शर्मा (जिला सचिव सवाई माधोपुर), मनमोहन दाधीच पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा (व्यवस्थापक बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें गुगल फार्म की जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र में दीनदयाल शर्मा द्वारा गुगल डाॅक्स, पीडीएफ के बारे में जानकारी दी गई तथा समस्याओं का समाधान किया गया। तृतीय सत्र प्रांतीय प्रतिनिधि के नाते दिव्या गुप्ता का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने गुगल शीट तथा पीपीटी की जानकारी दी। चतुर्थ सत्र में दामोदर प्रसाद शर्मा द्वारा वीडियो मेकिंग एडिटिंग के बारे में जानकारी दी गई। पंचम सत्र में प्रांतीय प्रतिनिधि दिव्या गुप्ता के द्वारा सोशल मीडिया के महत्व को बताया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रांत के मंत्री सुरेश कुमार बधवा, प्रांतीय निरीक्षक व आईसीटी प्रमुख राम मनोहर, जिला मंत्री कान सिंह, जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा स्थानीय विद्यालय के व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद शर्मा एवं श्रीमती सुमन का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।