अजाक ने लिया समाज की गरीब प्रतिभाओं को गोद बौंली

अजाक ने लिया समाज की गरीब प्रतिभाओं को गोद
बौंली 9 मार्च। डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन अजाक जिला शाखा ने सत्र 2019-20 में कक्षा 12 में उतीर्ण अनुसूचित जाति के 7 निर्धनतम प्रतिभावान विद्यार्थियों को गोद लिया है।
जिला अध्यक्ष योगेश जैलिया ने बताया कि अजाक गरीब प्रतिभावान छात्रवृत्ति योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12 में 85 प्रतिशत से अधिक अंकों से उतीर्ण विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया है। गोद लिये गए विद्यार्थियों में सरोज महावर पुत्री शंकर महावर निवासी पटवा मोहल्ला शहर, हर्षिता महावर पुत्री नन्दलाल कोली निवासी महू कलां गंगापुर सिटी, रोशनी कुमारी वर्मा पुत्री जयकिशन रैगर निवासी रैगर मोहल्ला शहर, वर्षा वर्मा पुत्री रामनिवास वर्मा निवासी जोलन्दा, विजय कुमार वर्मा पुत्र तुलसीराम वर्मा निवासी बड़ागांव सरवर बौंली, विष्णु कुमार बैरवा पुत्र मोहनलाल निवासी छारेटा खण्डार, विशाल बैरवा पुत्र बनवारी बैरवा निवासी लोरवाडा सवाई माधोपुर है।
जिला अध्यक्ष योगेश जैलिया ने बताया कि 24 जनवरी को अजाक के जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन प्रतिभाओं का सम्मान कर इन्हें निःशुल्क कॉलेजबैग, पोशाक, कापियां, किताब, पेन सेट आदि भेंट किये गए थे। आगामी 5 वर्षीय कॉलेज स्तर की पढ़ाई का खर्च अजाक वहन करेगा। इसके लिए पदाधिकारियों ने सोमवार को प्रतिभाओं के घर जाकर प्रत्येक को 51-51 सौ रुपये के चेक भेंट किए।