Indian Railways : इंदौर-जोधपुर ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप, चौथ का बरवाड़ा की घटना

इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी रणथंबोर (12465) में गुरुवार को चौथ का बरवाड़ा-देवपुरा स्टेशन के बीच अचानक आग लग गई। आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। इसके बाद यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़े। बाद में ट्रेन स्टाफ ने अग्नि रोधक उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया।‌

यह भी पढ़ें :   सालपुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी

इस घटना के चलते ट्रेन मौके पर करीब आधे घंटे खड़ी रही।

कोटा से यह ट्रेन दोपहर 12:50 और सवाई माधोपुर से 2:30 बजे रवाना हुई थी।

इसके कुछ देर बाद ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। यह विकलांग कुछ बताया जा रहा है।

आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। जयपुर मंडल द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या बीड़ी सिगरेट को भी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : रेलवे अंडर ब्रिज में भरे पानी में डूबने से इकलौते बालक की मौत, आलोट की घटना

बड़ी घटना टली

आग का समय पर पता चलने और यात्रियों की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना टल गई। अन्यथा दौड़ती ट्रेन आग का गोला बन सकती थी।