नगरपरिषद चुनाव के लिये ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया

नगरपरिषद चुनाव के लिये ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन किया
सवाईमाधोपुर, 3 दिसम्बर। नगरपरिषद चुनाव के लिये ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया।
रैंडमाइजेशन में सवाईमाधोपुर के लिये 146-146 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट अलॉट की गई। यहॉं 146 मतदान केन्द्र हैं। इसके अतिरिक्त रिजर्व में 73-73 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट रिजर्व के रूप में रैंडमाइज्ड की गई।
इसी प्रकार गंगापुर सिटी के लिये 131-131 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट अलॉट की गई। यहॉं 131 मतदान केन्द्र हैं। इसके अतिरिक्त रिजर्व में 66-66 बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट रिजर्व के रूप में रैंडमाइज्ड की गई। जिले में कुल 529 बैलट यूनिट और 429 कंट्रोल यूनिट हैं। इनमें से 10-10 को प्रशिक्षण के लिये पूर्व में ही आवंटित कर दिया गया था। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम बीएस पंवार, चुनाव प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे।