बेखौफ हुआ बजरी माफिया,जिला प्रशासन की लाचारी कहें या मिलीभगत-मलारना चौड़

बेखौफ हुआ बजरी माफिया,जिला प्रशासन की लाचारी कहें या मिलीभगत

मलारना चौड़

जिला प्रशासन द्वारा बजरी खनन को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बावजूद बनास नदी से मलारना डूंगर व बौंली उपखण्ड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में बजरी के अवैध वाहनों का संचालन किया जा रहा है, लालसोट – कोटा मेगा हाईवे से सूर्यास्त के बाद ही पूरी रात अवैध बजरी वालों का निष्क्रमण होता है।जिनको रोकने की व्यवस्था के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा कई जगह पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई है । जिनमें मलारना स्टेशन, गंगापुर तिराहा मलारना डूंगर, भाडोती पुलिस चौकी के सामने, खिरनी पुलिस चौकी, जस्टाना तिराहे पर स्थाई रूप से, मलारना चौड़ में लाड़ोता रोड के पास भी पुलिस पोस्ट बनाई गई है। इसके अतिरिक्त रात को हाईवे सुरक्षा के लिए चलने वाली हाईवे पुलिस की गाड़ी भी क्षेत्र में संचालित होती है। इन सबके बावजूद भी मेगा हाईवे से सैकड़ों बजरी वाहनों का चलना कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की लाचारी प्रदर्शित करता है या फिर मिलीभगत को दर्शाता है। इन सबके बावजूद एक और जहां बनास के रूप में सार्वजनिक संपत्ति को लूटा जा रहा है दूसरी ओर अवैध बजरी वाहन अनियंत्रित होकर मेगा हाईवे पर दौड़ते हैं जिससे पूर्व में भी कई लोगों की दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है और हमेशा हाईवे पर चलने वाले लोगों को वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिला प्रशासन को तत्परता दिखाते हुए जो अब तक कार्रवाई की जा रही है उससे बढ़कर सख्त कार्रवाई करने की दरकार है। क्षेत्र के लोग जिला प्रशासन से आशा की दृष्टि से मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :   गंगापुर सिटी 25 फरवरी 2022 वार्ड 56 के वार्ड वासियों ने नाले के निर्माण के लिए सभापति को दिया ज्ञापन

फोटो जस्टाना मोरल नदी की