महाशिवरात्रि महोत्सव-शिवाड़

महाशिवरात्रि महोत्सव

सवाई माधोपुर 11 मार्च 2021

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । हालांकि इस बार कोरोना को देखते हुवे चार दिवसीय महोत्सव में कई कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है और कोरोना गाइड लाइन की पालना का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । महाशिवरात्रि के चलते आज घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही । महाशिवरात्रि महाउत्सव का शुभारंभ मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मन्दिर पर धर्म ध्वजा चढ़ाकर किया गया । धर्म ध्वजा चढ़ाने से पूर्व गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुवे । कोरोना के चलते बिना मॉस्क के मंदिर परिसर में किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नही दिया जा रहा है । दर्शन के बाद किसी भी श्रद्धालु को मन्दिर परिसर में नही रुकने दिया जा रहा । मन्दिर ट्रस्ट एंव प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है । लेकिन श्रद्धालुओ की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही हो पा रही । भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का पर्याप्त जाब्ता तैनात किया गया है । मेला मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गए है । महाशिवरात्रि महाउत्सव के चलते घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है ।

यह भी पढ़ें :   किसानों ने प्रधानमंत्री को लिखा खून से खत