भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड मुख्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं का दिया ज्ञापन मलारना चौड़

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड मुख्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं का दिया ज्ञापन

मलारना चौड़,

राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं वादाखिलाफी के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार मलारना डूंगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान कर्ज माफी, बिजली समस्या, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी की समस्या और विभिन्न स्थानीय समस्या के लिए ज्ञापन दिया।सर्वप्रथम सभी भाजपा कार्यकर्ता छतरी वाले बालाजी पर एकत्रित हुए एवं वहीं से मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव और कार्यक्रम प्रभारी कमल सिंह मीणा के नेतृत्व में जुलूस के रूप में ज्ञापन देने उपखंड कार्यालय पहुंचे । उपखंड अधिकारी के नहीं होने से तहसीलदार मलारना डूंगर मुरारी मीणा को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, मंडल महामंत्री राकेश कुमार मीणा, रण प्रताप सिंह, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नवल किशोर मंगल, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पुरा, पप्पू लाल गुर्जर खिरनी, कमल सिंह मीणा, कैलाश मुनीम, जगदीश भाटी, चतुर लाल गुर्जर, हरिमोहन पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :   बिजली गिरने से मौत के मामले में 8 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत