Sawai Madhopur : कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 21 में विधानसभा नियन्त्रण कक्ष स्थापित

Sawai Madhopur : सेवा निवृत होने वाले कार्मिक 15 फरवरी तक क्लेम फार्म बीमेदार स्वयं की
एसएसओ आईडी से ऑनलाईन करे
सवाई माधोपुर, 11 फरवरी। राज्य सरकार के अभियान के तहत विŸाीय वर्ष 2022-23 में राज्य बीमा एवं प्रा.नि.विभाग सवाई माधोपुर द्वारा 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान सेवा निवृत होने वाले कार्मिकों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2022 को परिपक्व हो रही है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान सेवा निवृत होने वाले सभी कार्मिक क्लेम फार्म बीमेदार स्वयं की एसएसओ आईडी से 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाईन करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन बीमा क्लेम आवेदन के साथ मूल पॉलिसी बॉण्ड दोनो साईड, पदस्थापन विवरण व प्रथम कटोति से अन्तिम कटोति तक बीमा रेकार्ड बुक अपलोड करें, ताकि बीमेदार का भुगतान समय पर किया जा सकें।
कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 21 में विधानसभा नियन्त्रण कक्ष स्थापित
सवाई माधोपुर, 11 फरवरी। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नो/ध्यानाकर्षण प्रस्तावों/आश्वासनों आदि के उत्तर मय पूरक सूचना समय पर संकलित कर भिजवाने एवं उन पर नियंत्रण रखने के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 21 में दूरभाष नम्बर 07462-220602 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष सार्वजनिक व राजकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष दो पारियों में संचालित किया जायेगा, जो प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेगा। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट महेन्द्र पाल शर्मा मोबाईल नम्बर 9414553081 को विधानसभा प्रश्न नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 वार रूम को विधानसभा नियन्त्रण में समाहित किया गया है। उन्होंने कोविड-19 वार रूम में नियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 वार रूम के साथ-साथ विधानसभा नियन्त्रण कक्ष का कार्य भी सम्पादित किया जाये। विधानसभा सत्र संबंधी कार्य मंे किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाये। कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार एवं संबंधित विभागाध्यक्ष को सत्र के दौरान पालना सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडने के निर्देश भी दिये है।
नियन्त्रण कक्ष में इन कार्मिको की लगाई ड्यूटी:- प्रथम पारी में प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सूचना सहायक सीताराम बैरवा मोबाईल नम्बर 8875892500, कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार शर्मा 8302976809 एवं कनिष्ठ सहायक नीतेश मीना 8824861247 को नियुक्त किया है तथा द्वितीय पारी में अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक सूचना सहायक देवेन्द्र वर्मा 7737701894, कनिष्ठ सहायक कपिल गोयल 9772368925 एवं कनिष्ठ सहायक विक्रम सिंह गुर्जर 9982102432 को नियुक्त किया है। इसी प्रकार रिजर्व पारी के लिये कनिष्ठ सहायक जयवंत महावर मोबाईल नम्बर 8949234707 एवं सांख्यिकी निरीक्षक सतीश कुमार बैरवा 8949271560 को नियुक्त किया है।