विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वेन को किया रवाना खण्डार

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वेन को किया रवाना-खण्डार
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वाधान में विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वेन को 15 मार्च सोमवार को तापस सोनी अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट) खंडार द्वारा हरी झंडी दिखाकर तालुका न्यायालय परिसर से रवाना किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सोनी ने बताया कि पहले दिन मोबाइल वैन को ग्राम पंचायत बरनावदा, बहरावंडा कला, पीपलेट, कारोली ताराचंद, चितोला, बालेर के लिए रवाना किया गया। साथ ही आमजन को बताया कि विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को तालुका में 17 मार्च तक गांव गांव जाकर लोक अदालत, विधिक सहायता कार्यक्रमों, पीड़ित प्रतिकर स्कीमो बाल विवाह रोकथाम अभियान महिलाओ एवं बालिकाओं हेतु कानूनी जानकारी आदि का प्रचार प्रसार करेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष बार एसोसिएशन खंडार रामजीलाल जाट एवं पैनल अधिवक्तागण उपस्थित थे। साथ ही अधिवक्ता लोकेश कुमार योगी द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र बालेर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित आमजन को 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली लोक अदालत, बाल विवाह रोकथाम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 एवं कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की और पेम्फलेट भी बांटे।