ACB की कार्यवाही 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB की कार्यवाही

सवाई माधोपुर 18 मार्च 2021

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के चंबल घड़ियाल राष्ट्रीय अभयारण्य के उप वन संरक्षक फुरकान अली खत्री को ₹3 लाख की रिश्वत की राशि लेते हुए जयपुर ACB की टीम में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।विकास कार्यों के भुगतान करने के एवज में घूसखोर उप वन संरक्षक फुरकान अली द्वारा यह रिश्वत की राशि ली गई है । जहां पर जयपुर एसीबी की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए डीएफओ को गिरफ्तार कर लिया। जिला मुख्यालय स्थित सामाजिक वानिकी कार्यालय परिसर मैं बने सरकारी आवास पर घूसखोर डीएफओ फुरकान अली को जयपुर एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नयन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि परिवादी द्वारा सवाई माधोपुर जिले में विकास कार्य करवाए गए थे । उन विकास कार्यों के भुगतान के एवज में चंबल घड़ियाल राष्ट्रीय अभयारण्य उप वन संरक्षक फुरकान अली खत्री द्वारा ₹4 लाख की राशि रिश्वत बतौर मांगी गई थी । जहां पर परिवादी द्वारा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन को यह शिकायत प्रस्तुत की गई थी। जिस पर जयपुर एसीबी की टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। पूर्व में परिवादी द्वारा डीएफओ फुरकान अली को ₹1 लाख बतौर रिश्वत दिए गए। सत्यापन होने के उपरांत आज शेष ₹3 लाख की राशि डीएफओ फुरकान अली द्वारा सरकारी आवास पर ही ली गई। जहां पर एसीबी की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत देते हुए डीएफओ को धर दबोचा। एसीबी की टीम कोटा स्थित उनके निजी आवास सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी आवास की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है। इसके अलावा कार्यालय में कार्यरत अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों से भी गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।