अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन के तहत तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी कैम्प का हुआ समापन-गंगापुर सिटी

हमें एक घंटा एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन के तहत तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी कैम्प का हुआ समापन-गंगापुर सिटी
महासम्मेलन के तहत वैश्य एकता दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी कैम्प का हायर सैकेंडरी गार्डन में शुक्रवार को समापन हुआ।
अध्यक्ष कुशला खूंटेटा ने बताया कि -कैम्प सहयोगी सीपी हास्पिटल रहा ।सी पी हास्पिटल से आये फिजियोथैरेपिस्ट डा.ॅ खगेन्द्र ने बताया कि शरीर के अंगो को सुचारू रखने के लिये व्यायाम और प्राणायाम की जरूरत होती है। जैसे – कुछ दिनो तक सिलाई मशीन को काम मे नही लेने पर बिना तेल के मशीन जाम हो जाती है। उसी तरह बिना व्यायाम के शरीर के जोड जाम हो जाते है। इसलिए हमें एक घंटा एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए ।कोषाध्यक्ष सुधा गुप्ता व संरक्षिका उषा सेठी ने बताया कि समापन पर सभी शिवार्थियों का वीपी चैक किया गया। व मास्क भी बांटे गए ।
कार्यक्रम संयोजिका सरिता बंसल व आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर टीम व अनेकों शिविरार्थी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सभी कि सहमति से होली मिलन समारोह 24 मार्च को खण्डेलवाल धर्मशाला में दोपहर 2 से 5बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सबको धन्यवाद दिया। व कोरोना वैक्सीन सभी लगवाएं ताकि कोरोना वायरस से जीत सकें। इस दौरान अनिता आर्य ,रीना पल्लीवाल, कौशल्या डगायच,कौशल्या बिडला,चन्द्रकान्ता गुप्ता ,दुलारी गर्ग ,पूजा मंगल,मनीषा खण्डेलवाल,सुमन दुषाद, उर्मिला डॉस ,निर्मला खारवाल गीता महरवाल ,वर्षा नाटानी;व पार्क मे भ्रमण करने वाले भाई बहिनो ने लाभ उठाया।