Indian Railways: जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में कार्यशाला आयोजित
Indian Railways: जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में कार्यशाला आयोजित

Indian Railways: जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में कार्यशाला आयोजित

Indian Railways: जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में कार्यशाला आयोजित

सवाई माधोपुर, । जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना, निगरानी कें संबंध में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पर्यावरण पर बायोमेडिकल वेस्ट प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और अनुसंधान प्रयोगशालाओं द्वारा उत्पन्न बायोमेडिकल कचरे के संग्रह, पृथक्करण, प्रबंधन और निपटान के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बलजीत मीना द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान अवगत कराया की राज्य मंडल द्वारा 10 बेड तक की चिकित्सा संस्थाओं को एक बार ऑथराइजेशन एवं संचालन की सम्मति प्राप्त करने के पश्चात बार बार नवीनीकरण करने की आवश्यकता नही है। साथ ही अवगत कराया की सरकारी चिकित्सा संस्थाओं को सम्मति तंत्र में लाने हेतु जिला मुख्यालय स्तर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीना, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार गुर्जर, सहायक लेखाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 28 पीआरओं 5 बैठक में उपस्थित अधिकारी।