Sawai Madhopur: जिला कलक्टर ने किया अमृता हॉट का फीता काटकर शुभारम्भ 3 मार्च 2024 तक होगा आयोजन
Sawai Madhopur: जिला कलक्टर ने किया अमृता हॉट का फीता काटकर शुभारम्भ 3 मार्च 2024 तक होगा आयोजन

Sawai Madhopur: जिला कलक्टर ने किया अमृता हॉट का फीता काटकर शुभारम्भ 3 मार्च 2024 तक होगा आयोजन

Sawai Madhopur: जिला कलक्टर ने किया अमृता हॉट का फीता काटकर शुभारम्भ
3 मार्च 2024 तक होगा आयोजन
सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित अमृता हाट-2024 का शुभारम्भ जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को रामसिंहपुरा स्थित शिल्पग्राम में फीता काटकर किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस वर्ष की अमृता हाट बाजार का आयोजन 3 मार्च 2024 तक किया जाएगा। जिसमें स्थानीय तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्प, खादी संस्थाओं को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स उपलब्ध गई है। ताकि वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन कर एक अलग पहचान बना सकें। अमृता हाट बाजार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान उन्होंने शिल्पग्राम परिसर की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिल्पग्राम परिसर बहुत सुन्दर है यहां की दुकानों पर थीम आधारित चित्रकारी की गई है। उन्होंने कहा कि शिल्पग्राम को पुनर्जीवित करने एवं इसकी स्थापना के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए अमृता हॉट का आयोजन शिल्पग्राम में किया गया है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि अमृता हाट में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का लुत्फ उठायें।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि अमृता हाट में आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूड़ियाँ, लकड़ी के खिलौने, ब्लैक टेराकोटा, मार्बल आईटम, कड़ाईदार ड्रेस, कोटा डोरिया, पूजन-पोशाक सामग्री, पर्दे, पर्स, बैग, पायदान, नमदे, बैडशीट, शॉल, जूतियाँ, लैदर एण्ड रेगजीन उत्पाद, बन्धेज, लहरिया, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, अचार-मुरब्बा, पापड़-मंगोड़ी, मसाले, नमकीन, रेडिमेड गारमेन्टस, घरेलू उपयोग सामग्री एवं अन्य हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद उचित दर पर खरीदे जा सकते है। खान-पान, मनोरंजन, चकरी-झूले एवं विभिन्न प्रतियोगिताएँ मेले के प्रमुख आकर्षण है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न समूहों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर जाकर उनके उत्पादों के बारे में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, हस्तशिल्पी एवं उद्यमी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य उपस्थित रही।