विश्व गौरैया दिवस पर म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन लगाएगा कृत्रिम घोंसले-चौथ का बरवाड़ा

विश्व गौरैया दिवस पर म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन लगाएगा कृत्रिम घोंसले
चौथ का बरवाड़ा 19 मार्च। हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। यह दिवस दुनिया में गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। गौरैया की घटती संख्या को लेकर यह दिवस मनाए जाने लगा और साल 2010 में पहली बार गौरैया दिवस मनाया गया था। एक समय में यह घर के आंगन में चहकती करती दिखाई दे जाती थी, लेकिन अब इसकी आवाज कानों तक नहीं पड़ती है। रिपोर्ट्स के अनुसार गौरैया की संख्या में करीब 60 फीसदी तक कमी आ गई है। इस दिवस का उद्देश्य गौरैया का चिड़िया का संरक्षण करना है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन कस्बे के विभिन्न सार्वजानिक स्थानों पर लकड़ी के कृत्रिम घोंसले लगाएगा। संस्था के सहयोगी अनेन्द्र सिंह आमेरा ने बताया की संस्था पिछले एक वर्ष से गौरैया संरक्षण की दिशा कार्य कर रही है जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर परिंदे, दाना पानी के पात्र रखवा रही है। इसी क्रम में नवाचार करते हुए कृत्रिम पंछीघर लगाए जायेंगे, जिससे की लुप्त होते आंगन की चिड़िया को सकारात्मक वातावरण मिले और इसका संरक्षण किया जा सके।