पिकअप की टक्कर से मामा की मौत, भांजा घायल,जयपुर रेफर-गंगापुर सिटी.

पिकअप की टक्कर से मामा की मौत, भांजा घायल,जयपुर रेफर

आडी गडार के पास हुआ हादसा, एक घंटे बाद आई एबुलेंस-गंगापुर सिटी.
सवाई माधोपुर हाइवे सड़क मार्ग पर शनिवार देर शाम को एक पिकअप ने बाइक के टक्कर मार देने से बाइक पर बैठे एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जना घायल हो गया। इस दौरान टक्कर मारने के बाद दोनो ही सड़क पर तडफ रहे थे। ग्रामीणों ने एबुलेंस 108 को सूचना देने पर वह एक घंटे तक नहीं आई। जिससे एक युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने बताया कि बाड़ा बाजीपुर (कैमरी नादौती करौली) निवासी देशराज बैरवा (28) पुत्र रामसिंह(मामा) व गौरव बैरवा (भांजा) दोनों ही बाइक से अपनी रिश्तेदारी से आरामपुरा से गंगापुर सिटी की ओर आ रहे थे। इस दौरान मीणापाड़ा व आडीगडार के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने बाइक के टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सहित सड़क पर गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान सड़क मार्ग पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बाद में ग्रामीणों ने एबुलेंस 108 व सदर थाना पुलिस को सूचना दी। मृतक परिजनों का आरोप था कि कई बार एबुलेंस 108 को फोन किया। लेकिन एक घंटे तक एबुलेंस के नहीं आने से मामा देशराज बैरवा ने दम तोड दिया। जबकि इसका भांजा गौरव बैरवा घायल हो गया। दोनों को सामान्य चिकित्सालय में ले लाए। जहां देशराज को चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया गया। जबकि गौरव की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।रविवार को सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोप दिया गया है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।सांसद जौनपुरिया ने परिजनों को बंधाया ढांढस सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरयिा ने सड़क हादसे में मरा एक युवक के परिजनों को अस्पताल में पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधवाया। उन्होंने साथ ही सदर थाना पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेकर निष्पेक्ष जांच करने को कहा। साथ ही समय पर पोस्टमार्टम कराया जाए। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।