ट्रेकमैनों की नाईट पेट्रोलिंग 16 कि.मी की जगह अब 12 कि.मी. हुई  गंगापुर सिटी

ट्रेकमैनों की नाईट पेट्रोलिंग 16 कि.मी की जगह अब 12 कि.मी. हुई  गंगापुर सिटी

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि कोटा मण्डल में ट्रेकमैनों की नाईट पेट्रोलिंग पूर्व में 12 कि.मी. की, की जाती थी, जिसे रेल प्रशासन ने 16 कि.मी की कर दी थी, इससे समस्त ट्रेकमैनों में आक्रोश था। ट्रेकमैनों की समस्याओ को लेकर डब्ल्यूसीआरईयू ने 20 नवम्बर को सम्पूर्ण कोटा मण्डल में एडीईएन कार्यालयों एवं गैंग मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया एवं मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इसी के साथ डब्ल्यूसीआरयू के महामंत्री मुकेश गालव के द्वारा मुख्यालय में प्रमुख मुख्य इंजीनियर से बात कर मण्डल रेल प्रबन्धक कोटा को पुन: नाईट पैट्रोलिंग 12 कि.मी करने के निर्देश दिलवा दिये गये थे, परन्तु कुछ लोगों ने मण्डल रेल प्रबन्धक पर दबाव डालकर लिखित रूप में आदेश मांगे। इस पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने डब्ल्यूसीआरईयू की मांग पर पुन: 12 कि.मी पेट्रोलिंग करने की मांग को प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा। जिसे की 3 दिसम्बर 2020 को मुख्यालय ने मण्डल रेल प्रबन्धक को नाईट पेट्रोलिंग 16 से 12 कि.मी करने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में शुक्रवार रात को कई पेट्रोलिंग मैनों से 16 किमी से 12 किमी की पेट्रोलिंग करवाई गई एवं कोटा मण्डल के सभी ट्रेकमैनों को पुन: 12 किमी नाईट पेट्रोलिंग के निर्देश दिये जा चुके है।जिससे आज गंगापुर सिटी मुख्यालय पर यूनियन के पदाधिकारी मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर शाखा सचिव सुरेंद्र मिल्की विनोद कुमार वीरेंद्र राम इमरान खान अमर सिंह गुर्जर ललिता धाकड़ हरिमोहन गुर्जर बृजेश जागा फोटो लाल विजय सिंह इस्लाम फ़तेह गुर्जर दिनेश गुर्जर सहित दर्जनों ट्रेकमैनों ने डब्ल्यूसीआरईयू के द्वारा 20 नवम्बर को किये गये सघर्ष के लिए सराहना करते हुए महामंत्री मुकेश गालव का आभार व्यक्त किया है.