रेलवे ने बढ़ाया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का समय गंगापुर सिटी

रेलवे ने बढ़ाया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का समय गंगापुर सिटी

लगातार बढ़ते यात्री भार देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का समय बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कुछ और ट्रेनों के समय में भी परिवर्तित किया गया है। साप्ताहिक गांधीधाम -भागलपुर पूजा एक्सप्रेस अब चार फेरे और चलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक ट्रेनके 8 फेरे बढ़ा दिए है। अब यह ट्रेन 28 दिसंबर तक चलेगी। इस ट्रेन से यूपी जाने वाले या9ियों को राहत मिलेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुतिम ठाकुर ने बताया कि गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गोंधीधाम से 17.40 बजे प्रस्थान कर रविवार को 20.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 से 25 दिसंबर तक संचालित होगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर -गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से 6.30 बजे प्रस्थान करके बुधवार के 8 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।इन रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव यह ट्रेन 7 से 28 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन भचाऊ, सामाखियाली, ध्रांगध्राअहमदाबाद, कोटा, सवाई माधोपुर ,गंगापुर सिटीहिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, आदि रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी।बलसाड़ -हरिद्वार ट्रेन का समय बदला इसी तरह रेलवे ने बलसाड-हरिद्वार और भावनगर आसनसोल  का समय भी बदला है। गाड़ी संख्या 09111 बलसाड से हर मंगलवार दोपहर बाद 3.40 बजे रवाना होंकर दूसरे दिन शाम 4.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09112 हरिद्वार से हर बुधवार शाम 5-30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर दोपहर 2-25 बजे बलसाड़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02941भावनगर से हर मंगलवार शाम 5 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 10बजकर पांच मिनट पर आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 0242 हर गुरुवार शाम 7 बजकर 45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर ीाावनगर पहुंचेगी। इस अ्रेन का कोआ मंडल में शामगढ़, भवानी मंड़ी, रामगंजमंडी, सवाई माधोपुर तथा गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रूकेगी।