थोक फल -सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम, प्रशासन अनिभिज्ञ-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी -थोक फल -सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम, प्रशासन अनिभिज्ञ।
गंगापुर सिटी- शहर में उदई मोड़ पर स्थित थोक फल सब्जी मंडी में इन दिनों अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिल रहा है ।बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार फल सब्जी मंडी में किसानों की अनदेखी कर रही है और जरूरी सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो पा रही है। थोक फल सब्जी मंडी में किसानों के लिए न तो शौचालयों की व्यवस्था है ,ना पीने के पानी की ।लंबे समय से पानी की बोरिंग भी खराब पड़ी हुई है ।पूरी सब्जी मंडी में गंदगी का आलम है ।वही इतनी बड़ी अव्यवस्थाओं के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी इन अव्यवस्थाओं से अनभिज्ञता जताते नजर आए ।मंडी सचिव बाबूलाल मीणा का कहना है कि सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त है और मैं खुद इसकी मॉनिटरिंग करता हूं ।जबकी कहानी के दूसरे पक्ष में अव्यवस्थाओं का एक लंबा चिट्ठा नजर आ रहा है ।किसानों ने आज इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग उठाई और प्रशासन के दावों की पोल खोली।