आनंदम विषय संचालन हेतु

आनंदम विषय संचालन हेतु
सवाई माधोपुर 5 दिसम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिह राजकीय महाविद्यालय में 4 दिसम्बर को आनंदम कोर्स पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को तनाव से मुक्त रखने के लिए उच्चशिक्षा विभाग ने नए सत्र से पाठ्यक्रम में आनंदम कोर्स को जोड़ा है। यह कोर्स वर्तमान सत्र से स्नातक प्रथम और स्नातकोत्तर पूर्वार्ध में संचालित होगा। यह अनिवार्य प्रश्न पत्र होगा और वार्षिक पाठ्यक्रम और सेमेस्टर सिस्टम सभी में लागू होगा। इसके तहत प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत और समूह स्तर पर अच्छे अच्छे कार्यों का रिकॉर्ड रखना होगा। इस रिकॉर्ड तथा समूह गतिविधियों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट आधार पर विद्यार्थी को अधिकतम 100 अंकों में से अंक अथवा ग्रेड दी जाएगी। विद्यार्थी को इसके लिए एक डायरी बनानी होगी। इसमें वे अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों का संधारण करेगा। चाहे वो किसी असहाय की मदद करना हो या जलसंरक्षण या पौधे लगाने का कार्य हो।
प्राचार्य ने बताया कि स्वयंपाठी विद्याथियों को डायरी कार्य से मुक्त रखा गया है। उन्हें सामाजिक कार्य की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपने परीक्षा केंद्र पर हार्ड कॉपी के रूप में जमा करानी होगी।आनंदम कोर्स के लिए मेंटर नियुक्त किए गए हैं, जो छात्रों की व्यक्तिगत एवं समूह गतिविधियों का संचालन करेंगे