राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Reet-2021) को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Reet-2021) की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपजिला कलेक्टर अनिल चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं छात्र नेताओं ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा आगामी 25 अप्रैल 2021 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) का आयोजन किया जाना हैं, लेकिन इसी दिन यानि 25 अप्रैल को जैन समाज के आराध्य देेेव भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन हैं ज़िसको महावीर जयंती के रुप मे राजस्थान ही नही विश्व भर मे मनाया जाता हैं | यह जैन समाज का सबसे बढ़ा पर्व भी हैं |
यह सदैव परंपरा रही है कि किसी पर्व के दिन किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता, लेकिन राजस्थान सरकार ने इस पावन महावीर जयंती के दिन ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) को आयोजित करने की दिनांक 25 अप्रेल 2021 को तय किया | पर्व के दिन परीक्षा के आयोजन से जैन समाज ही नही आपितु भगवान महावीर को अपना आराध्य मानने वाले तथा भगवान महावीर के बताये मार्ग पर चलने वाले इस परीक्षा मे भाग लेने से वंचित रह सकते हैं, या वो परीक्षा देने जाये तो साल मे एक बार आने वाले इस पर्व को मनाने मे वंचित रह सकते हैं |
और जैसा की आपकी जानकारी मे हैं की गजट नोटीफिकेशन के तहत इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहता हैं |
साथ ही उन्होंने बताया कि जनभवना तथा आस्था को ध्यान मे रखते हुये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) को महावीर जयंती के दिन आयोजित न करवा कर इसे किसी अन्य दिन आयोजित कराये।
इस दौरान समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज कुनकटा एवं संदीप सिंह,सारांश जैन,सोनू जैन,मनस्व चौहान सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।