एनएसयूआई ने की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग

एनएसयूआई ने की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग
सवाई माधोपुर 25 मार्च। शाहिद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला प्रवक्ता लाखन मीना के नेतृत्व में स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं के मुख्य परीक्षा फॉर्म की तिथि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने की मांग को लेकर कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।
जिला प्रवक्ता लाखन मीना ने ज्ञापन में बताया कि कोटा विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आवेदन के लिए अंतिम तिथि दिनांक 26 मार्च तय की गई है परंतु अभी तक विश्वविद्यालय की साइट में आने वाली तकनीकी समस्याओं के कारण एवं अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षा का परिणाम भी अभी तक जारी नहीं करने के कारण एवं अंतिम तिथि 26 मार्च को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान है, जिसके चलते ई मित्र एवं फोटोकॉपी की सभी दुकानें बंद रहेगी। इस को देखते हुऐ उन्होने मांग की कि यूजी और पीजी के परीक्षा फॉर्म की अंतिम तारीख को छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह बढ़ाया जाए। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान जिला प्रवक्ता लाखन मीना, सुमित जौलिया, सपना जौलिया, ललित, भारती जौलिया, अंजलि, रुद्रा कोंडली आदि उपस्थित थे।