खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का तेरे लाख की बिक्री के साथ हुआ समापन-गंगापुर सिटी

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का तेरे लाख की बिक्री के साथ हुआ समापन-गंगापुर सिटी

राजस्थान खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा ग्राम सेवा समिति वजीरपुर के तत्वाधान में पुरानी अनाज मंडी में चल रही खादी प्रदर्शनी मेले का आज तेरे लाख की बिक्री के साथ समापन हुआ यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव रामकेश मीणा बड़ौली ने बताया कि 12 दिवसीय खादी प्रदर्शनी का समापन शनिवार को मुख्य अतिथि बोर्ड के संभाग अधिकारी दीपक कुमार मीणा द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति का अध्यक्ष घनश्याम रावत द्वारा की गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, संभाग कार्यालय से रामस्वरूप मीणा एवं डॉक्टर कालूराम मीणा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि दीपक मीणा ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन करवाया जाता है। जिसके कारण खादी एवं ग्रामोद्योग समितियों द्वारा तैयार की गई सभी प्रकार की वस्तुओं का इन मेलों में विक्रय किया जा सके। जिसके कारण इन समितियों के अंतर्गत कार्य करने वाले गरीब एवं मजदूर परिवारों का पालन किया जा सके समिति के सचिव रामकेश मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उद्योगों के संचालन के लिए कई प्रकार के लोन एवं सब्सिडी की व्यवस्था की जाती है। ताकि राजस्थान के गरीब बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके इसके अलावा भी सरकार समय-समय पर खादी के कपड़ों पर अपनी तरफ से विशेष छूट देती रहती है। ताकि लोगों का रुझान खादी एवं ग्राम उद्योग के उत्पादों को खरीदने पर बढ़ाया जा सके समापन के अवसर पर खादी प्रदर्शनी में सहयोग करने वाले एवं अच्छी खादी एवं ग्रामोद्योग की दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदारों एवं इस मेले में भाग लेने वाले राजस्थान के अनेक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।