काजी कॉलोनी में मदरसा में लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन-गंगापुर सिटी

काजी कॉलोनी में मदरसा में लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन-गंगापुर सिटी

काजी कालोनी स्थित मदरसा तालीमुल कुरान में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान 45 साल से अधिक उम्र के मुस्लिमजनों ने कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें बढ़-चढ़ कर मुस्लिम समाज के लोगों में वैक्सीन के लिए उत्साह देखा गया। वार्ड पार्षद रफीक भाई अपने वार्ड में वार्ड वासियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर वैक्सीनेशन बूथ पर टीकाकरण करवा गया।
 ैंउन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद वेटिंग रूम में 30 मिनट के लिए बैठाया गया।
मुस्लिम समाज के सभी लोग लगाए कोरोना का टीका
मुस्लिम धर्मगुरू और इस्लाम के जानकार मौलाना खलीक अहमद कासमी ने गंगापुर उपखंड के सभी मुस्लिम लोगों से कहा कि वे सभी लोगों के कोरोना का टीका अवश्य लगवाने की अपील की है। मौलाना ने अपने संदेश में कहा कि वे 5 अप्रैल को उस्मान कॉलोनी स्थित रेहान पब्लिक स्कूल में टीका लगवाए। इसी प्रकार 6 अप्रैल को शाहीन चिल्ड्रन स्कूल में कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के मुस्लिमजनों कोरोना का टीका अवश्य लगवाए।
मौलाना खलीक अहमद ने बताया कि देश में फिर से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। इस माहामारी का कोई इलाज अभी तक नहीं पाया गया हैद्व इसलिए इससे बचने का लिए कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।