शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की 18वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की 18वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
सवाई माधोपुर 3 अप्रैल। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के तत्वावधान शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह की 18वीं पुण्य तिथि के अवसर पर भव्य श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय सेना की 12 बिहार रेजीमेंट व 18 बिहार रेजीमेंट के द्वारा शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह को सम्मान गार्ड द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी.एस. मीना कैप्टन रिपुदमन सिंह की माता उषा राजावत, पिता भरतसिंह राजावत, परिजन डाॅ. जयदीप सिंह, नताषा कवंर, लक्ष्य राज सिंह आदि परिवार के सदस्यों सहित 47 आर आर के कर्नल एस.एस. मिनास व 18 बिहार रेजीमेंट के कर्नल उपजीत सिंह रंधावा आदि उपस्थित थे।
एनसीसी अधिकारी डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने शहीद का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए बताया कि मात्र 26 वर्ष की आयु में कैप्टन सिंह अपने प्राणों को समर्पित कर आज की युवा पीढी के सामने बलिदान का आदर्ष प्रस्तुत किया है। समारोह में शहीद केप्टन रिपुदमन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पचक्र अर्पित किये गये। एनसीसी की छात्राआंे द्वारा शहीद स्मारक पर रंगोली बनाकर दीपदान किया गया। प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मीना ने शहीद रिपुदमन सिंह की आदर्ष छवि को कैडेट्स के सामने प्रस्तुत किया। कैडेट्स को भारतीय सेना में करियर बनाने के लिये प्रेरित किया।
महाविद्यालय परिवार की ओर से शहीद के पिता व माता को शाॅल ओढाकर स्मृति सम्मान दिया गया। समारोह में एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सार्जेंट चेतन्य सिंहल व सीनियर अंडर आॅफिसर तरूण शर्मा को बेस्ट कैडेट्स अवार्ड से शहीद परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में शहीद परिवार के परिजन, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मीना व एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर आॅफिसर तरूण शर्मा, सार्जेन्ट चैतन्य सिंहल, अंडर आॅफिसर गणेष प्रजापत व उदित राज ने विचार व्यक्त किए एवं प्रथम वर्ष के कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त सेठी जैन, रजत भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, मधुमुकुल चतुर्वेदी, अवधेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।