नर सेवा ही नारायण सेवा है – आलोक अग्रवाल गंगापुर सिटी

नर सेवा ही नारायण सेवा है – आलोक अग्रवाल
गंगापुर सिटी 6 अप्रैल। लायन्स क्लब विश्व की एक ऐसा संस्था है जो कि नर सेवा में विश्वास करती है और नर सेवा ही नारायण सेवा है। उक्त बाते लायन्स क्लब द्वारा आयोजित बाईपास स्थित होटल आगमन पार्थ में रीजन कान्फ्रेंस में 5 अप्रैल की सांय 6 बजे प्रान्तपाल लायन आलोक अग्रवाल ने कही।
आलोक अग्रवाल ने कहा कि रीजन-5 में 11 क्लब के हजारो साथी है प्रान्त में रीजन-5 के सदस्यो ने समाज सेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये है। मल्टीपल काउन्सिल सैकेटरी पूर्व प्रान्तपाल लायन अशोक ठाकुर ने कहा कि मै धन्यवाद देना चाहूंगा लायन्स क्लब गंगापुर के साथियों को जिन्होने इतनी शानदार व्यवस्था करके रीजन कान्फ्रेंस आयोजित की। सह प्रान्तपाल प्रथम लायन सुनील गोयल ने कहा कि लायन्स क्लब दीन-दुखियों की सेवा करने का एक माध्यम है इसी माध्यम से लायन्स क्लब के सदस्य पीडित मानव की सेवा करते है। लायन्स क्लब के सह प्रान्तपाल द्वितीय ने कहा कि लायन रीजन में मुझे 30 वर्ष से अधिक समय हो गया है जो भाईचारा लायन साथियों में देखा वह अविस्मरणीय है। लायन्स क्लब के प्रान्तीय एडिशनल सैकेटरी लायन दिनेश सिंहल पत्रकार ने कहा कि रीजन में गंगापुर सिटी, लालसोट, बौंली, हिण्डौन, करौली के 11 क्लब है 11 क्लबों के सभी साथी आज यहां पर मौजूद है। रीजन चैयरपर्सन लायन गोपाल गुप्ता ने पीडित मानव की सेवा में किये गये कार्यो के लिए रीजन के सदस्य एवं सभी क्लबो के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्षों को श्रेष्ठ कार्य करने पर समानित किया। लायन गोपाल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे लायन्स क्लब में 25 वर्ष से भी अधिक का में सदस्य हॅू। लायन्स क्लब के माध्यम से गरीब बेसहारा लोगो की मदद् करने पर मुझे शकून मिलता है मै धन्यवाद देना चाहूंगा जोन चैयरपर्सन लायन अनुज शर्मा, लायन सचिन सैनी, लायन विशाल भिभाल, लायन विवेक मीना को रीजन-5 सर्वश्रेष्ठ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मै धन्यवाद देना चाहूंगा प्रान्तीय एडिशनल सैकेटरी व लायन राधेश्याम विजयवर्गीय को इन्ही के अथक प्रयासो से यह कान्फ्रेंस सफल हुई। समारोह का मंच संचालन लायन सुरेन्द्र मित्तल व लायन संजना मित्तल द्वारा किया गया। समारोह में 2 मई को होने वाले चुनावो के प्रत्याशी ओ.पी. गग्गड़, सुनील अरोड़ा, सुमेर सिंह राठौड ने अपना उद्बोधन देकर समर्थन की अपील की। समारोह में लायन दीपिका सिंहल, लायन विजय मुकूट आईकेयर, लायन कृष्णा गुप्ता, लायन ऋषि उपाध्याय, लायन महेन्द्र दीक्षित, लायन दीनदयाल गुप्ता, लायन वेदप्रकाश शर्मा, लायन राजेन्द्र एकाउन्टेन्ट, लायन सुनील अगरबत्ती, लायन विणु अग्रसेन, डॉ. निर्मल शर्मा, लायन कृष्ण कुमार गोयल, लायन्स क्लब गरिमा लायन आशीष शर्मा, लायन सौरभ बरडिया, सह संयोजक लायन सतीश गुप्ता, लायन्स क्लब बौली से लायन रामस्वरूप मीना, लायन राजेश गोयल, लायन सुरेश गर्ग, लायन गिर्राज गुप्ता, लायन कमलेश शर्मा, लायन्स क्लब लालसोट से विशाल भिभाल, घनश्याम सैनी सहित सैकडो सदस्य उपस्थित थे।