मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन के लिए होंगे ग्राम वार शिविर आयोजित तिथियां घोषित

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन के लिए होंगे ग्राम वार शिविर आयोजित
तिथियां घोषित
सवाई माधोपुर, 9 अप्रेल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन के लिए पंचायत एवं ग्राम वार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा नियुक्त टीम तथा ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहकर एनएफएसए, आर्थिक सामाजिक गणना के 2011 के पात्र, सीमान्त एवं लघु सीमान्त कृषक तथा संविदा कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा पंजीयन जन आधार कार्ड से किया जायेगा। इनके अलावा अन्य परिवारों का निर्धारित 50 प्रतिशत प्रीमियम पर स्वास्थ्य बीमा के लिये भी पंजीकृत करवाया जायेगा।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर शिविरों के आयोजन की तिथियां घोषित की गई है। दस अप्रेल को पंचायत समिति खंडार के अक्षयगढ, अल्लापुर, अनियाला, बहरावंडा कलां, बालेर, बरनावदा, बहरावंडा खुर्द, बिचपुरी गुजरान, छाण, दौलतपुरा, खिदरपुर जादौन, गंडावर, गोठ बिहारी, गोठडा, क्यारदा कलां, कोसरा छारेटा, खंडार, खंडेवला, मेईकलां, नायपुर, पाली, रेडावद, सिंगोर कलां, तलावडा, डूंगरी ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पंजीयन शिविर होंगे। इसी प्रकार दस अप्रेल को उपखंड बामनवास में गुर्जर ठिकरिया, दुजई एवं बाढ दुजई के आंगनबाडी केन्द्र पर तथा बिचपुरी, बिंजारी, चांदनहोली, डाबर एवं डूंगरवाडा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर, उपखंड बौंली में चांदा की झोंपडी,सोयला, मरमटपुरा, सुंदरपुर, घाटा नैनवाडी के स्कूल में तथा बागडोली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पंजीयन शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र गंगापुर नगरीय में प्रतिदिन शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार 11 अप्रैल को उपखंड खंडार के राजकीय विद्यालय कुतलपुरा, राजकीय विद्यालय सुखवास, राजकीय विद्यालय ओण मीना,, राजकीय विद्यालय भोलनपुर, राजकीय विद्यालय ईसरड़ा, राजकीय विद्यालय परसीपुरा, राजकीय विद्यालय मोरोज , राजकीय विद्यालय गंगाानगर, राजकीय विद्यालय सुमनपुरा, राजकीय विद्यालय भावपुर, राजकीय विद्यालय बोहना, राजकीय विद्यालय ईटावदा, राजकीय विद्यालय बांगड़दा खुर्द, राजकीय विद्यालय वीरपुर, राजकीय विद्यालय सोनकच्छ, राजकीय विद्यालय खिदरपुर जाटान , राजकीय विद्यालय सावटा, राजकीय विद्यालय सेवती खुर्द, राजकीय विद्यालय कबीरपुरा, राजकीय विद्यालय सिंगोर खुर्द, राजकीय विद्यालय डाविच में शिविर का आयोजन कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए पंजीयन किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामवार शिविरों का आयोजन 30 अप्रेल तक किया जाकर अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से पात्र लाभार्थियों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।