राशन डीलर की मनमानी नहीं दे रहा उपभोक्ताओं को राशन डूंगर पट्टी कोचर-बामनवास

राशन डीलर की मनमानी नहीं दे रहा उपभोक्ताओं को राशन डूंगर पट्टी कोचर

बामनवास उपखंड के नई बनी ग्राम पंचायत डूंगर पट्टी के लोग विधायक इंदिरा मीणा से अपनी समस्याओं को लेकर बोली मिलने पहुंचे जयवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत डूंगर पट्टी के लोगों को राशन डीलर निर्धारित समय पर राशन नहीं बांट रहा तथा अंगूठा लगवा लेता है और पैसे ले लेता है उसके बाद भी वह गेहूं का वितरण नहीं करता डूंगर पट्टी ग्राम पंचायत के लोग पहाड़ी पर रहते हैं और राशन डीलर पहाड़ी के नीचे जब लोग 5 किलोमीटर नीचे गेहूं लेने के लिए आते हैतो राशन डीलर कई प्रकार के बहाने लगाकर उन्हें बिना राशन दिए लौटा देता है जिससे वहां के लोगों की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है इसी को लेकर विधायक इंदिरा मीणा से मुलाकात की तथा भविष्य में राशन डीलर से राशन सामग्री दिलवाने के लिए आग्रह किया

यह भी पढ़ें :   भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (सीडीएस) चर्चा में क्यों ?

कई समस्याओं को लेकर लोग मिले बामनवास विधायक इंदिरा मीणा से डूंगर पट्टी कोचर