संविदा कार्मिक का चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना कार्यालयाध्यक्ष की जिम्मेदारी

संविदा कार्मिक का चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना कार्यालयाध्यक्ष की जिम्मेदारी
सवाई माधोपुर, 12 अप्रेल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी पैरा टीचर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी के साथ ही राज्य सरकार के सभी विभागों, निगमों, बोर्डों, सरकारी कम्पनियों में कार्यरत संविदा कार्मिकों को लाभान्वित किया जाना है। संविदाकर्मी में सीधे अनुबंध पर लगे तथा प्लेसमेंट कम्पनी के माध्यम से लगे कार्मिक पात्र माने गये हैं।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी विभागों, निगमों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने कार्यालय में कार्यरत ऐसे लोगों का 14 अप्रेल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। सम्बंधित अधिकारी 15 अप्रेल तक इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा कि उसके अधीनस्थ कार्यालय के सभी संविदाकर्मियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।