वीकेंड कर्फ्यू को लेकर प्रशासन रहा मुस्तैद ,शख्ती से करवा रहे पालना-गंगापुर सिटी

सवाई माधोपुर- गंगापुर सिटी- वीकेंड कर्फ्यू को लेकर प्रशासन रहा मुस्तैद ,शख्ती से करवा रहे पालना।
सवाई माधोपुर- गंगापुर सिटी में राज्य सरकार के आदेश अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय द्वारा द्वारा दिए गए फैसले की पालना में आज शाम 5: बजे बाजार बंद हो गए ।सड़के धीरे धीरे सूनी नजर आने लगी ।स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीणा ने अपनी पूरी टीम के साथ शहर में जगह-जगह पैदल मार्च कर हालातों की समीक्षा की और दुकानदारों को सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए ।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में हम सब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि हम इस 2 दिन के कर्फ्यू का पूरी मुस्तैदी से पालन करें। प्रशासन किसी को परेशान नहीं करना चाहता किंतु अगर लोग लापरवाही करेंगे तो किसी को छोड़ा भी नहीं जाएगा। वहीं पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं तथा लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वह 2 दिन के इस साप्ताहिक लॉकडाउन में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे ।एडीएम नवरत्न है बताया कि कोई भी अति आवश्यक सेवा बाधित नहीं होगी। लोगों के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं होगी किंतु इसके लिए आवश्यक कारण होना जरूरी है ।लोग बिना बजह घरों से बाहर ना निकले।

यह भी पढ़ें :   केंद्र ने राज्यों को सीरो-प्रिवलेंस के बारे में जिलास्तर पर डेटा इकट्ठा करने के लिए आईसीएमआर के साथ विचार-विमर्श कर राज्य विशेष सीरो-सर्वेक्षण करने की सलाह दी