पॉजिटिव केस बढे तो अस्पतालों पर बढेगा प्रेशर, आमजन आपात स्थिति में ही छूट का उपयोग करे- कलेक्टर

पॉजिटिव केस बढे तो अस्पतालों पर बढेगा प्रेशर, आमजन आपात स्थिति में ही छूट का उपयोग करे- कलेक्टर
सवाईमाधोपुर, 20 अप्रेल। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने एक बार फिर आमजन से अपील की है कि जन अनुशासन पखवाडे में मिली छूट को आपात स्थिति में ही उपयोग में लें, घर में ही रहें, स्वयं और दूसरों का मनोबल बढाते रहें तथा कोरोना के लक्षण मिलते ही जॉंच करवायें, पॉजिटिव हैं तो चिकित्सक की सलाह माने तथा खुद के मन से ही कोई उपचार शुरू न करें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी ग्यारह सौ से अधिक एक्टिव पॉजिटिव केस है। इनमें से पचास के करीब मरीज अस्पतालों में भर्ती है। उन्होंने कहा कि अभी जिले में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, आवश्यक दवा, चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं है लेकिन बेवजह घर से बाहर निकल कर स्वयं और दूसरों का जीवन खतरे में न डालें। जिले में कोरोना से पीडित 97 प्रतिशत से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन इस दूसरी कोरोना लहर में दुर्भाग्य से रिकवरी रेट पहली लहर से कम है। कोरोना पीडित के स्वस्थ होने पर भी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के डेमेज होने के मामले सामने आये हैं। आमजन घर पर रहें, कोरोना का कम से कम संक्रमण हो तो वर्तमान में जो पॉजिटिव हैं, उनको जल्द से जल्द रिकवर करने में हैल्थ इन्फ्रास्ट्रकचर बेहतर स्थिति में रहेगा। आमजन की लापरवाही से केस बढे तो डॉक्टर, नर्सों, अस्पताल की सुविधाओं पर दबाव पडेगा और इससे संक्रमण की नई चैन शुरू हो सकती है।