कोरोना से बेपरवाह लोग बाजारों में बढ़ा रहे भीड़ बामनवास

कोरोना से बेपरवाह लोग बाजारों में बढ़ा रहे भीड़
बामनवास 20 अप्रैल। देशव्यापी महामारी के चलते कई राज्यों में अर्ध लॉक डाउन की स्थिति है फिर भी हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। राजस्थान सरकार के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए दो दिन पहले लगाये गये जन अनुशासन पखवाड़ा के कफ्र्यू के बाद भी ग्रामीण लोग बेपरवाह नजर आये और बिना काम के ही बाजारों में लोग घूमते दिखे।
तेज कुमार पाठक सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा के द्वारा लगातार उपखंड बामनवास के गांव में लोगों से जनसंपर्क कर जनता को और राहत सुविधा देते हुए पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी के साथ निभा रही है। जब कुछ दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से सामानों पर अधिक पैसा लेने की सूचना मिली तो पुलिस की समझाईश के बाद अब आवश्यक सामग्री उचित एमआरपी पर दी गई। दिनभर तहसीलदार थानाधिकारी के द्वारा 2 दर्जन से अधिक लोगों के चालान काटे गए और उन्हें अर्थदंड से दंडित किया।