निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक जांचा

निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक जांचा
सवाई माधोपुर, 22 अप्रेल। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन कोविड-19 के खिलाफ लडी जा रही जंग में हर मोर्चे पर एक्टिव रहकर लगातार चिकित्सा संसाधनों, उपकरणों एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मॉनिटरिंग कर रही है। ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था सुचारू बने रहे, इसके लिए कलेक्टर ने औषधि निरीक्षक को निजी चिकित्सालयों एवं सप्लायर के यहां ऑक्सीजन के स्टॉक का निरीक्षण कर जांच करवाई।
कलेक्टर के निर्देश पर औषधि नियंत्रण विभाग के निरीक्षक विनय कुमार ने सप्लायर मैसर्स राज ऑक्सीजन गैस ऐजेन्सीज, निजी चिकित्सालय अपेक्स रणथंभौर सेविका, गणगौरी अस्पताल एवं गर्ग अस्पताल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जांच की। राज ऑक्सीजन गैस ऐजेन्सी के यहां 24, गर्ग अस्पताल में 14, अपेक्स रणथंभौर सेविका में 20 एवं गणगौरी अस्पताल में 13 ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक मिला। इस संबंध में निरीक्षक द्वारा संबंधित अस्पताल को निर्देश भी प्रदान किए गए।
2