घर घर सर्वे कर बांट रहे दवाई चौथ का बरवाड़ा

घर घर सर्वे कर बांट रहे दवाई
चौथ का बरवाड़ा 12 मई। ग्राम पंचायत चैथ का बरवाड़ा आंगनबाड़ी सेंटर नंबर 5 की आंगनवाड़ी सहयोगिनी और सहायिका लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर रहीं हैं। इस सर्वे में सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी के मरीजों की सूची तैयार की जा रही है। वहीं सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी से पीड़ित लोगों को मास्क व दवाइयां वितरित की जा रही हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत चैथ का बरवाड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम की आशाओं के साथ समन्वय कर किल कोरोना सर्वे फेस टू के तहत घर घर जा रहीं हैं। घर में मौजूद लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार आदि की समस्या तो नहीं है, सर्वे में लोगों के घर घर जाकर उनकी सूची तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी जा रही है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला देवी और गीता देवी ने लोगों के घर-घर जाकर में मास्क एवं दवाइयां वितरित कर रहीं हैं।