कोरोना टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

कोरोना टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
सवाईमाधोपुर, 7 दिसम्बर। कोरोना वैक्सीन के संबंध में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आने वाली हैं, इसके लिए हमें पहले से ही वैक्सीनेशन सेन्टर का निर्धारण कर माकूल व्यवस्थाएं करनी हैं जिससे सेन्टर पर भीड़ न हो तथा वैक्सीनेशन उचित प्रकार से हो सके। टीकाकरण के प्रथम चरण में 4 ग्रुप को शामिल किया गया है। पहले ग्रुप में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हैल्थ केयर वर्कर हैं। जिले में इनकी संख्या 5083 हैं। दूसरे ग्रुप में सुरक्षा बल, नगरीय निकायों के कार्मिक, पंचायतीराज विभाग के कार्मिक हैं जिनकी जिले में अनुमानित संख्या साढे 7 हजार है। तीसरे ग्रुप में 50 साल से अधिक आयु के व्यक्ति तथा चौथे ग्रुप में गम्भीर बीमारियों से पीडित 50 साल से कम आयु के व्यक्ति शामिल हैं।
बैठक में जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि जिला अस्पताल की कोरोना जॉंच लैब में रविवार को 170 सैम्पल की जॉंच की गई जिनमें से 17 पॉजिटिव आये हैं। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा , आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीणा, जेवीवीएनएल अधिशाषी अभियन्ता एसके अग्रवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।