अस्पताल में एक पलंग पर कई बैठते परिजन,कोरोना का डर नहीं – गंगापुर सिटी

अस्पताल में एक पलंग पर कई बैठते परिजन,कोरोना का डर नहीं – गंगापुर सिटी

सामान्य चिकित्सालय में इन दिनों प्रसूता वार्ड में रोगी के एक पलंग पर दो से चार जने परिजन बैठे रहते है। लेकिेन इन्हें कोरोना संक्रमण फैलने का भंय रहता है। प्रसूता वार्ड में एक मरीज के पंलग पर कई मरीज बैठे देखे जा सकते है। इसके बावजूद उन्हें कोई टोकता तक की जहमत तक नहीं करता है। जबकि इस समय कोरोना का प्रकोप चल रहा है। इसके बावजूद कोई भी नियमों की पालना नहीं कर रहे है।
एक वार्ड में दो से अधिक चिकित्सक बैठते
चिकित्सकों के कक्ष में दो से तीन चिकित्सक बैठकर रोगियों को परामर्श देते है। चिकित्सालय में चिकित्सकों को बैठने के लिए कक्षों की कमी अखर रही है। इस कारण चिकित्सको के साथ-साथ मरीज की परेशान रहते है। जबकि आउटडोर में चिकित्सको के कई कक्षों में कबाड़ा भरा हुआ है। दूसरी ओर आउटडोर में ओर भी जांच करने का कक्ष बनाने से कक्षों की कमी से जूझ रहा है। इस संबंध में चिकित्सको ने भी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक इस और ध्यान नहीें दिया गया है।