पेयजल संकट के समाधान करने की मांग

पेयजल संकट के समाधान करने की मांग
सवाई माधोपुर 19 मई। भाजपा के प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने जिले में गहराते पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की है।
गोठवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र खण्डार के कई गाॅवो में भेड़ोला, जगमोदा, षेरसिंहपुरा, लहसोड़ा, रामपुरा, चितारा, फलोदी, षिवाड आदि कई गाॅवो में पेयजल की समस्या बनी हुई हे। कई जगह हेण्डपम्प खराब हे गाॅव के लोगो के बार बार कहने पर भी कर्मचारी व अधिकारियों की लापरवाही के चलते हेण्डपम्पो को सही नहीं किया जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की गंभीर समस्या बनी रहती है।
कोरोना संक्रमण के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते लेकिन मजबुरी में उन्हे कई किलोमीटर चक्कर लगाकर पानी लाना पड़ता है। जो एक गंभीर समस्या है।
गोठवाल ने विभाग के अधिकारियों से इस सम्बन्ध में बात करके गांवो मंे खराब हेण्डपम्पों को सही करवाने तथा जिले में पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की है।