कोरोना जागरूकता वेबिनार सम्पन्न मास्क और वैक्सिनेशन ही बचाव – डॉ. रमन शर्मा

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड
मण्डल मुख्यालय भरतपुर

कोरोना जागरूकता वेबिनार सम्पन्न मास्क और वैक्सिनेशन ही बचाव – डॉ. रमन शर्मा

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय भरतपुर के तत्वावधान में गूगल मीट ऐप पर आज प्रातः 11 बजे मंडल स्तरीय कोविड -19 जागरूकता वेबिनार का आयोजन श्री जे.सी. महान्ति, स्टेट चीफ कमिश्नर राज्य मुख्यालय जयपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मुख्य वार्ताकार के रूप में एलोपैथी विभाग से डॉ रमन शर्मा (एम.बी.बी.एस व एम.डी.) प्रोफेसर सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर, डॉ. रूप सिंह (एम.बी.बी.एस. व एम.डी.) सिटी नर्सिंग होम भिवाड़ी, आयुर्वेद विभाग से डॉ भगवान सहाय शर्मा (बी.ए.एम.एस व एम डी), होम्योपैथी से डॉ चिराग गुप्ता भरतपुर एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग से डॉ वीरेंद्र अग्रवाल एवं डॉ सोनिया ने कोरोना महामारी व ब्लैक फंगस के लक्षण व उपाय के साथ-साथ मानव को स्वस्थ रहने के आवश्यक सुझाव भी बताये।
श्री चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट सवाई माधोपुर ने बताया कि स्टेट चीफ कमिश्नर श्री जे.सी. महान्ति ने राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के अंतर्गत कोविड-19 की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु स्काउट गाइड संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
स्टेट चीफ कमिश्नर श्री जे.सी. महान्ति ने अपने उदबोधन में कहा कि स्काउट गाइड संगठन सेवा के लिए पहचाना जाता है और आज देश व समाज को आवश्यकता है समाज सेवकों की। उन्होंने आह्वान किया कि स्काउट गाइड कार्यकर्ता अपने आपको सुरक्षित रखते हुए अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेंस रखने, मास्क पहने व सेनेटाइजर का उपयोग करने, बेवजह घर से बाहर न निकलने, सरकार व प्रशासन की कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूकता लानी होगी और वेक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने मंडल भरतपुर द्वारा आयोजित गतिविधियों की समीक्षा और आगामी ऑनलाइन गतिविधियों व कोविड19 जागरूकता गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा कर सभी सर्कल ऑर्गेनाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
डॉ रमन शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली मास्क का उपयोग और वेक्सीनेशन करवाना है। इनके बिना कोरोना से अपने आपको बचाना बहुत ही मुश्किल है। स्काउट संगठन के कार्यकर्ता आमजन को कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर राज्य सरकार , प्रशासन व समाज को अपनी सेवायें प्रदान कर कोरोना से जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
डॉ रूप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लोगों में बहुत भय है इसलिए हमें सबसे पहले भययुक्त माहौल को सामान्य बनाना होगा और अपनी दिनचर्या को सुधार कर हम अपनी इम्युनिटी पावर को बढ़ा कर कोरोना से बच सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिये हमें अपने घर व वातावरण को साफ सुथरा रखना चाहिये, शुद्ध व ताजा फल और भोजन करना चाहिए। घर का ऑक्सीजन लेवल बनाये रखने हेतु घर के खिड़की -दरवाजे खोलकर शुद्ध हवा को आने देना चाहिये। कोरोना ने हमें भविष्य के लिए चेताया है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं नहीं तो आने वाले समय में हमें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जीना होगा। डॉ भगवान शर्मा व चिराग गुप्ता ने कहा कि हमको पोष्टिक आहार और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। आजकल के बच्चों का इम्युनिटी पावर बहुत कमजोर है क्योंकि न तो वे खेलकूद करते है और ना ही व्यायाम। हमने अगर अपनी दिनचर्या को नहीं सुधारा तो और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। डॉ वीरेंद्र अग्रवाल और सोनिया जी ने योग, प्राणायाम, प्रोनिंग एवं फेफड़ों के व्यायाम के बारे में जानकारी प्रदान की।
श्रीमती दिव्या सी ओ गाइड सवाई माधोपुर ने बताया कि वेबिनार में अतिथियों का शाब्दिक स्वागत श्री दामोदर प्रसाद शर्मा , सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय भरतपुर , संचालन श्रीमती मीना शर्मा मंडल प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं धन्यवाद श्री दीप राज सिंह मण्डल मुख्य आयुक्त भरतपुर ने किया। मंडल स्तरीय वेबिनार में राज्य मुख्यालय जयपुर से राज्य सचिव रवि नंदन भनोत, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री गोपाराम माली, राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती शकुंतला वैष्णव एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री बन्ना लाल , सहायक स्टेट कमिश्नर गाइड व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती मिथलेश शर्मा, मण्डल सचिव श्री मोहन सिंह, मंडल प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री हीरालाल रावत, सी ओ स्काउट करौली- अनिल गुप्ता, धौलपुर- गजेंद्र त्यागी, भरतपुर – राजेन्द्र प्रसाद मीना, सवाईमाधोपुर- चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सी ओ गाइड सीमा रिज़वी भरतपुर व दिव्या सवाईमाधोपुर के साथ साथ जिले से सचिव स्थानीय संघ गंगापुर सिटी श्री भगवान सिंह भंडारी, बोंली से श्री भुवनेश बाबू शर्मा, खंडार से श्री शशी भूषण शर्मा, बामनवास से श्री राम सिंह मीणा, मलारना डूंगर से श्री हारून अहमद सवाईमाधोपुर से श्री महेश कुमार सेजवाल, स्काउटर राजेन्द्र कुमार लिम्बा, विजय सिंह गुर्जर, जुगराज बैरवा, दिनेश चंद्र सिंघल, गाइडर श्रीमती रजनी लक्षवाल, रेंजर ज्योति शर्मा, आरती, रोवर धर्मराज प्रजापति, रोहित सिंह राजपूत, खेमराज गुप्ता एवं ट्रेनिंग काउंसलर, स्काउटर गाइडर और रोवर रेंजर ने सहभागिता की।