चिकित्सालय को भेंट किया ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर शिवाड़

चिकित्सालय को भेंट किया ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर
शिवाड़ 22 मई। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र मे कोरोना संक्रमित मरीजो को आक्सीजन के लिए परेशान नही होना पडे इसके लिए भामाशाह दिनेश मणिरत्नम, केशर क्यारी कृषि केन्द्र द्वारा शिवाड़ जनरल हास्पिटल मे आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाने के साथ 600 होम्योपैथिक इम्युनिटि बुस्टर भेंट किये।
इस मौके पर दिनेश मणिरत्नम ने कहा कि मानव सेवा से बढकर कोई सेवा नही है। गरीब असहाय निर्धन लोगो की सेवा इस कोरोना महामारी मे करने से बढकर अभी कोई सेवा नही है। अपनी हैसियत के हिसाब से या तन मन से सेवा करने चाहिए। आर एस एस समाजसेवी विकास गुर्जर ने बताया कि भामाशाह दिनेश मणिरत्नम केसर क्यारी कृषि केन्द्र द्वारा शिवाड जनरल हाॅस्पिटल मे मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से आक्सीजन सिलेंडर के विकल्प के रूप मे इसका उपयोग लिया जा सकेगा। इसकी सुविधा हाॅस्पिटल जाकर के मरीज निशुल्क ले सकता है। विकास गुर्जर ने बताया कि 600 होम्योपैथिक इम्युनिटि बुस्टरो को सेवा भारती के कार्यकर्ता योजनाबद्व डोर टू डोर जा करके इसका वितरण करेगे एवं जो व्यक्ति इसे लेना चाहता है वह सेवा भारती के कार्यकर्ता से ले सकता है।
इस अवसर पर डाॅ संदीप चैधरी, तेजकरण सोनी, शुभम सौनी, सुरेश गुर्जर, विकास गुर्जर, हर्षित शर्मा सहित सेवा भारती के कार्यकर्ता मौजुद थे।