ग्राम पंचायत सेवा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क व डेटोल साबुन वितरित किए – गंगापुर सिटी

दिनांक 25 मई,2021

ग्राम पंचायत सेवा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क व डेटोल साबुन वितरित किए गए।

ग्राम विकास अधिकारी पूनम अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामीणों को मास्क व डेटॉल साबुन के पैकिट वितरित किए गए। इस अवसर पर वार्डपंचों को प्रत्येक घर में मास्क व डेटॉल साबुन वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने के उपाय भी बताए गए। लोगों से घरों में रहने, मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिग रखने आदि की पालना करने के लिए समझाइश की गई। साथ ही विवाह समारोह स्थगित रखने के लिए समझाइश की गई। अपरिहार्य कारणों से विवाह समारोह स्थगित नहीं करने की दशा में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अनुमत 11 लोगों की अधिकतम सहभागिता होने, बैंड-बाजा,हलवाई आदि नहीं होने के लिए लोगों को पाबंद किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य लक्ष्मी चंद मीणा पटवारी सुनीता मीना,उपसरपंच बनीसिंह मीना, समाजसेवी मुरारीलाल बैरवा , वार्डपंच रूपेन्द्र आदि लोग मौजूद थे।