नांगल शेरपुर सरपंच संघ अध्यक्ष पर न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप – टोडाभीम

नांगल शेरपुर सरपंच संघ अध्यक्ष पर न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

टोडाभीम की बालघाट उपतहसील के गांव नांगल शेरपुर स्थित खसरा नंबर 402 में उपखंड मजिस्ट्रेट की अस्थाई निषेधाज्ञा के बावजूद सरपंच संघ अध्यक्ष द्वारा पद का दुरुपयोग कर मिट्टी का भरत करवा न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया है । उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार विनोद कुमार मीणा द्वारा हल्का पटवारी एवं गिरदावर को मौके पर भेजकर काम बंद करवा दिया गया है । उन्होंने बताया कि यदि आगे सरपंच संघ अध्यक्ष द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जाती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । पीड़ित रामस्वरूप मीना ने बताया कि गांव की उक्त भूमि खसरा नंबर 402 रकबा 0.10 में तत्कालीन उपजिला कलेक्टर न्यायालय ने उक्त भूमि पर किसी प्रकार की भूमि की किस्म परिवर्तन एवं कार्य नहीं किये जाने के आदेश दिये थे । लेकिन टोडाभीम सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश मीणा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लॉकडाउन की आड़ में उक्त भूमि पर मिट्टी से भरत कर लिया है जो उपखंड न्यायालय के आदेश का खुला उल्लंघन है । इस संबंध में पीड़ित द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराते हुये बताया कि उक्त मामला फिलहाल उपखंड अधिकारी हिंडौन सिटी के यहां विचाराधीन है ।