किराना, मेडिकल, दूध डेयरी, सब्जी विक्रेताओं की रैंडल सैंपलिंग करवाई – सवाई माधोपुर

किराना, मेडिकल, दूध डेयरी, सब्जी विक्रेताओं की रैंडल सैंपलिंग करवाई
सवाई माधोपुर, 28 मई। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू त्रि स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन में अनुमत गतिविधियों के तहत किराना, फल-सब्जी, दूध डेयरी, दवाई की दुकाने निर्धारित समय के अनुसार खुलती है। इनमें संभवतया कुछ व्यक्ति बिना लक्षणों के संक्रमित हो सकते हैं। यदि ऐसे व्यक्ति संक्रमित पाए जाते है तो उनके द्वारा अन्य में भी संक्रमण फैल सकता है। ऐसे लोग कोरोना के स्प्रेडर नहीं बने इस संबंध में सतर्कता, सजगता एवं जागरूकता दिखाते हुए कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी उपखंड अधिकारियों को किराना, मेडिकल, दूध डेयरी, फल-सब्जी विक्रेताओं, पेट्रोल पंप कार्मिक के रैंडमली आरटीपीसीआर/रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर उपखंड अधिकारियों ने ब्लॉक सीएमएचओ एवं चिकित्सा विभाग की टीमें भिजवाकर उपखंड मुख्यालयों सहित बडे कस्बों में ऐसे लोगों के सैंपल करवाये गये। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर ने शुक्रवार को यूपीएचसी मानटाउन की टीम द्वारा 60 एवं यूपीएचसी बजरिया की टीम द्वारा 67 लोगों के रेंडमली सैंपल करवाएं।
इसी प्रकार उपखंड अधिकारी बामनवास ने 114 आरटीपीसीआर एवं 28 रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाए। उपखंड अधिकारी बौंली ने 95 लोगों के रैंडम सैपल टीम द्वारा जांच के लिए करवाए गए। उपखंड अधिकारी गंगापुर ने 63, उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर द्वारा 68 लोगों की सेंपल जांच करवाई गई। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी खंडार ने खंडार ब्लॉक में विभिन्न स्थानों पर कुल 257 दुकानदार एवं फल सब्जी विक्रेताओं के रैंडम सैपंलिग करवाई। उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा द्वारा 66 रैंडम सैंपल करवायें। कलेक्टर ने सीएमएचओ को नियमित रूप से इस प्रकार रैंडम सैंपल करवाने के निर्देश दिए है।