बदमाशों ने लाठिया से किया हमला, पांच जने घायल 

भाजपा चुनाव कार्यालय पर बदमाशों ने लाठिया से किया हमला, पांच जने घायल

सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे
गंगापुर सिटी
नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 से भाजपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी शर्मा के कार्यालय पर कार्यकर्ता प्रचार करने के बाद कार्यालय पर बैठने के दौरान तलवार व गडासी और लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें पांच भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार नागाओं की कोठी स्थित वार्ड नंबर 12 से भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रही विजय लक्ष्मी शर्मा के कार्यालय पर प्रचार करके कार्यालय पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता अवघेश शर्मा (45) पुत्र रामचरण शर्मा निवासी दयाल नगर,सरोज शर्मा(42) पुत्र गिर्राज निवासी नगाओं की कोठी, गिरौज (48)पुत्र रामचरण शर्मा, पंकज पुत्र गिर्राज व चेतन शर्मा आदि ने बताया कि वह भाजपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी शर्मा का प्रचार कर कार्यालय पर आए थे।ओर हमारे साथ भाजपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी शर्मा भी साथ में थी।इस दौरान अचानक मदन बाबाजी,रोहित बाबाजी, मोनू बाबाजी,सुनील बाबाजी,व निक्की बाबाजीऔर गोलू खाती आदि ने लाठियों ,तलवार व गडासी से हमला कर दिया। जिससे ये पांचों जने घायल हो गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी सी मच गई। कार्यकर्ताओं अपनी जान बजाने के लिए इधर-उधर भागे। बाद में पांचों घायलों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना व कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मुण्ड सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। और उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। साथ ही इस मामले के बारे में जानकारी ली। कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करा लिया गया है। वही पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि इस मामले में जिन लोगों ने अपराध किया है उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।
भाजपा कार्यालय पर हुआ हमला राजनैतिक प्रेरित है
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय हुए हमले की निंदा करते हुए इस हमले को राजनैतिक प्रेरित है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अपनी हार से बुखलाई है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। साथ ही पीडित परिजनों की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारी मशीन का दुउपयोग कर रही है।