पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर – गंगापुर सिटी

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

गंगापुर सिटी- पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद जिस प्रकार से प्रयोजित तरीके से हिंसा हो रही है, उसमें टीएमसी पार्टी के असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा का जिस प्रकार नंगा-नाच किया जा रहा है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जलना, मां बहनों की अस्मत लूटना, मारपीट एवं हत्या करने जैसी घटनाएं लोकतंत्र को कलंकित करने वाली है , जो लगातार जारी है।
पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे देश में भाजपा के इस जन जागरण अभियान के तहत वर्चुअल संवाद, सांकेतिक धरने-प्रदर्शन एवं ज्ञापनो के माध्यम से जन जागरण शुरू हुआ, जो लगातार तीन तक जारी रहेगा।
गंगापुर सिटी में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में आज भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त करने, वहाँ पर राष्ट्रपति शासन लगाने आदि मांगों को लेकर बाईपास स्थित उनके निवास के बाहर एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके माध्यम से पश्चिम बंगाल में संवैधानिक मर्यादाओं का मान सम्मान रखते हुए लोकतंत्र बचाते हुए जबरदस्त नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि चुनाव बाद इतने बड़े स्तर पर हिंसा होना एवं 16000 घटनाओं के बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं होना, राज्यपाल पर हमला होना एक तरीके से संविधान पर हमला है जो संघीय ढांचे को चुनौती है, कानून इसकी मान्यता नहीं देता है। ऐसे में लोकतंत्र विरोधी हिंसा का तांडव करने वाली ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जावे।
उन्होंने कहा कि देशभर के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ता के साथ है अगर आवश्यकता पड़ी तो देशभर के कार्यकर्ता बंगाल कूच करेगा और ममता सरकार की गुंडागर्दी को खत्म करके बंगाल के स्वाभिमान को बहाल करेगा। धरने को पार्टी नेता सुशील दीक्षित, विनोद अटल, सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, जिला महामंत्री नवीन एडवोकेट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्णरूपेण लोकडाउन नियमों का पालन किया गया। इस अवसर पर पण्डित मोहन आचार्य, मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास, पार्षद सावित्री शर्मा, पार्षद बबलु चोधरी,पार्षद भवानी गुर्जर, पार्षद योगेंद्र शर्मा,पार्षद कमलेश महावर, पार्षद कृष्ण कुमार झाम, पार्षद रवि गोठवाल, पार्षद गिर्राज जी गुप्ता, गोपाल धमोनिया, बत्तीलाल प्रजापत, धनेश शर्मा, गोपाल गर्ग, मनीष सिराधना,चिरंजी लाल लोधा, रमेश चंद गौतम, सुरेश कटारिया, गोविंद पाराशर, अशोक कमालपुरा, जितेंद्र शर्मा, राहुल गर्ग आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :   मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बहतेड़ गांव में रविवार की शाम एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास

देखे वीडियो https://youtu.be/q5og4iQ6I9U