एसडीएम अनिल चौधरी की अध्यक्षता में व्यापार महासंघ एवं प्रशासन की बैठक का आयोजन – गंगापुर सिटी

दिनांक 01.06.2021

एसडीएम कार्यालय गंगापुर सिटी में एसडीएम अनिल चौधरी की अध्यक्षता में व्यापार महासंघ एवं प्रशासन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा त्रि स्तरीय जन अनुशासन मॉडीफाईड लॉकडाउन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। अनिल चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 6 से 11 बजे तक समस्त दुकानें एवं प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगें। लगभग 45 दिवस बाद सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान खुलेंगें ऐसी स्थिति में बाजारों में भीड एकत्रित होने की संभावना है अतः समस्त व्यापारियों से बाजारों में एकत्रित भीड को रोकने एवं कोरोना संक्रमण को बढने से रोकने हेतु आवश्यक सुझाव मांगे गये। एसडीएम अनिल चौधरी ने बताया कि सभी व्यापार मंडल एवं प्रशासन को सम्मिलित करते हुए जन अनुशासन कमेटी का गठन किया गया है एवं इसका वाट्सअप गु्रप भी बनाया गया है जिसमें बाजार में होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी देना अनिवार्य होगा। बाजारों में जन अनुशासन कायम रखने की जिम्मेदारी सम्बन्धित जन अनुशासन कमेटी व्यापार मंडल एवं दुकानदार की स्वयं की होगी। दुकानदार, दुकान के बाहर/अंदर गोले बनाकर ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी बनाये रखने की व्यवस्था करेंगें। दुकानदार एवं दुकान पर काम करने वाले सभी कार्मिक कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सैनिटाईजेशन, आपस में व ग्राहकों में दूरी कायम रखना इत्यादि की पालना करेंगंे। जहाँ तक संभव हो समस्त आमजन जन अनुशासन का पालन करते हुए नजदीकी दुकान से ही सामान खरीदें। भीड-भाड वाले बाजारों में अभय कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से निगरानी की जायेगी। व्यापक मात्रा में कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने पर बाजार सात दिवस के लिए बंद करवाये जा सकते हैं। कोई व्यक्ति जो सार्वजनिक या कार्यस्थल पर फेस मास्क या फेस कवर (जिससे नाक एवं मुॅह समुचित रूप से ढका हो) नहीं पहने हुए हो तो उस पर 1000/- रूपये का जुर्माना होगा। कोई दुकानदार द्वारा ऐसे किसी व्यक्ति को जिसने फेस मास्क/फेस कवर नहीं पहना हुआ हो, किसी वस्तु का विक्रय करने एवं दुकान पर गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य र्प्याप्त दूरी की पालना नहीं किये जाने पर 500/- रूपये जुर्माना होगा। सार्वजनिक स्थल पर सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखता है तो उस पर 100/- रूपये का जुर्माना होगा।शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण वीेकेंड कर्फ्यू रहेगा।एसडीएम अनिल चौधरी ने आमजन से अपील भी की है कि सभी आमजन कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें जिससे कि शीघ्र ही कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण उपखण्ड को मुक्ति मिल सके जिससे जल्दी ही पूर्व की भॉति जनजीवन सुलभ हो सके एवं बाजारों में खोई हुई रौनक पुनः लौट सके।इस मीटींग में एएसपी हिमांशु शर्मा, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, विकास अधिकारी अजीत सहरिया, नगरपरिषद् ऐईएन पंकज मीना, व्यापार महासंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झाम, खुदरा वस्त्र व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश मंगलम, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संगठन के शिम्भुदयाल अग्रवाल, थोक फल मंडी से दीवान चन्द खण्डूजा, सैन समाज के अध्यक्ष गोपाल लाल नालावत, केशकला ऐसोसियेशन से गोपाल सैन एवं व्यापार महासंघ मंत्री अशोक कुमार शर्मा सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।