मानसून आने के पहले तैयार कर रहे हैं सीडबॉल – चौथ का बरवाड़ा

मानसून आने के पहले तैयार कर रहे हैं सीडबॉल
चौथ का बरवाड़ा 2 जून। पर्यावरण संरक्षण हेतु बारिश से पूर्व सकारात्मक सोच के साथ सीडबाॅल तैयार कर सार्थक पहल की जा रही है।
म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन से जुड़े अनेन्द्र सिंह आमेरा ने बताया इस हेतु सीड बॉल बनाने की तैयारी शुरू की गई जिसमें नीम, पीपल, साल, छील, अर्जुन कदम्ब आदि पौधे तैयार करने के लिए मिट्टी और गोबर का खाद मिलाकर बीज भर कर रखे जा सकते है। कोई भी अपने घरों पर मिट्टी में घर मे ही इस्तेमाल होने वाले फल एवं फूलो के बीज से सीड बाल तैयार कर अपने आस पास उपयुक्त स्थानों पर लगा कर इनका संरक्षण कर सकते है एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध पर्यावरण की व्यवस्था कर सकते हैं।
संस्था की सदस्य सीडबॉल तैयार कर रहे हैं इस हेतु आमजन से भी अपील की अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। इन सीडबाल को कस्बे के आसपास वनो को बढ़ने के लिए किया जायेगा।