शिवमंदिर में पाटोत्सव का आयोजन – सवाई माधोपुर

शिवमंदिर में पाटोत्सव का आयोजन
सवाई माधोपुर 5 जून। श्रीविजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वाधान में कोरोना महामारी समाप्ति के कार्यक्रमों को गति देते हुए 5 जून को पाटोत्सव (स्थापना दिवस) के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर भगवान का पंचामृत से स्नान व अभिषेक कराया गया एवं जरी की पोशाक पहनाई गई व भगवान की भव्य व आकर्षक झांकी सजाई गई। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 21 दीपों से भव्य आरती की गई व इस महामारी को समाप्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसी क्रम में ट्रस्ट की ओर से खेरदा स्थित नंद बाबा गौशाला में गौ माताओं की पूजा की गई एवं 2 क्विंटल हरा चारा गोवंश को खिलाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष के साथ ही महामंत्री नाथूलाल शर्मा, उपाध्यक्ष भगवानदास चैधरी, कोषाध्यक्ष रघुनंदन मथुरिया, सहमंत्री गिरधारी लाल शर्मा, ट्रस्टी तेज कुमार कुमावत, हेमेंद्र शर्मा, रामसहाय विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।