विश्व पर्यावरण दिवस व राजस्थान प्रभारी के जन्म दिन पर खेड़ला निमोदा में किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस व राजस्थान प्रभारी के जन्म दिन पर खेड़ला निमोदा में किया वृक्षारोपण
राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान व प्रजापति समाज के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान के राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति के जन्म दिन के अवसर पर वृक्षारोपण कार्य किया गया
महासंघ के कार्यकर्ता व रक्तवीर कल्लू प्रजापति ने कहा की उक्त खेड़ला गांव तहसील सपोटरा करौली में किये गए उन्होंने कहा कि अनेक पेड़-पौधे लगाए। और 101 पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया।
जिनमें नीम ,अशोक, पीपल तुलसी, नीम गिलोय , आदि लगायेंगे।
कल्लू निमोदा के द्वारा सभी को निःशुल्क पेड़-पौधे वितरण किया जाएगा बरसात के मौसम में
पेड़-पौधे परिवार के बच्चों के नाम से दिया जायेगा जैसे परिवार के बच्चे महेश, सुरेश, लाला,
तो पेड़-पौधों का नाम भी इसी तरह होगा महेश, सुरेश जिससे सभी परिवारों के सदस्य अच्छी तरह पेड़-पौधों की देखभाल करेंगे
और कहा पेड़-पौधों से पर्यावरण सन्तुलन रहेगा, बरसात भी ,जल स्तर सन्तुलन रहेगा। मन को शांति मिलती है मन प्रसन्न होता है, दिमाग तेज होता है पर्यावरण याददाश्त, एकाग्रता, आंखों की रोशनी बढ़ाती है मिट्टी का कटाव नहीं होता है जड़ी बूटियों में काम आते है

यह भी पढ़ें :   मात्र दस मिनिट के लिए अगले दिन की बुकिंग होकर फूल हो जाती है । ऐसा कब तक रहेगा ?

सभी से आग्रह किया कि सभी अपने जन्मदिनों, शादियों की सालगिरह, सभी शुभकार्य में कम से कम एक वर्ष में एक पेड़ लगाए
” एक पेड़ जिंदगी के लिए ”
अनेक कार्यकर्ता जिनमें कल्लू प्रजापति निमोदा, दिलराज प्रजापति, धर्मी ,हुकमराज, धनकेश ,पिंटू , आदि सदस्य मौजूद थे।