ग्रामीण युवा भी लगवा रहे वेक्सीन – बहरावण्डा खुर्द

ग्रामीण युवा भी लगवा रहे वेक्सीन
बहरावण्डा खुर्द  कोरोना से लड़े जा रहे युद्ध मे अहम भूमिका निभा रही कोरोना वैक्सीन को लगवाने में अब युवा भी बढ़- चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं।
जीतू पंडित ने बताया कि बिना किसी भय के युवा वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुँच रहे है युवाओं में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। गांव के लोगों को टीकाकरण की महत्ता को समझा रहे हैं। टीका लगाने से किसी को भी तकलीफ नहीं हो सकती बल्कि वह सुरक्षित रह सकता है। खुद टीका लगाएं औरों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। कोरोना वायरस से बचाव का एक ही विकल्प वैक्सीन टीकाकरण है। किसी भी प्रकार की अफवाह में न आए। लेकिन टीका अवश्य लगवाएं। वैक्सीन सुरक्षित है।