राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओ ने किया चिकित्सा ,सफाईकर्मियों एवं पुलिस कर्मियों का सम्मान – वजीरपुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओ ने किया चिकित्सा ,सफाईकर्मियों एवं पुलिस कर्मियों का सम्मान
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कोरोना काल में की गई अच्छी सेवा के लिए चिकित्सा,पुलिस व सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। पुलिसकर्मियों में थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा का साफा भेंट कर और सभी पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट किया गया । सभी पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई एवं राष्ट्रगान भी गाया गया। संघ के कार्यकर्ता सफाई कर्मचारियों की बस्ती में पहुंचे जहां पर सभी स्वच्छता कर्मियों का स्वागत व सम्मान किया गया। स्वच्छता कर्मियों में महिला और पुरुष दोनों का सम्मान किया गया। महिलाओं का साड़ी उढाकर के एवं पुरुषों को अंग वस्त्र भेंट किए गए। इसके बाद सभी स्वच्छता कर्मियों के सम्मान ताली बजाई गई । आरती उतारी गई। आरती के बाद सभी स्वच्छता कर्मियों की गुलाब के पुष्पों के साथ चरण स्पर्श करते हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने चरण वंदना की। संघ के जिला कार्यवाह समय सिंह गुर्जर ,विमल ने बताया कि कोरोना काल मैं फ्रंटलाइन वॉरियर्स का सम्मान समारोह किया गया है जिसमें स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को अंग वस्त्र भेंट किए गए.। यह कार्यक्रम करने का संघ का उद्देश्य समाज में समरसता लाना है और इन प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना है जिन्होंने कोरोना काल में स्वच्छता का खास ख्याल रखा और अपनी जान की परवाह भी नहीं की। और हम यही अपेक्षा इनसे करते हैं कि आगे भी समाज को स्वच्छ रखेंगे। अशोक जमादार ने बताया कि आर एस एस के द्वारा किया गया यह सम्मान बहुत ही अच्छा लगा इसमें हमें जो सम्मान मिला है वह कभी भी कहीं से नहीं मिला इनके द्वारा आरती उतारी गई पुष्प भी बरसाए गए और साफा भी बनवाया गया। सरोज और शकुंतला ने कहा कि अब से पहले हमारा ऐसा सम्मान किसी ने नहीं किया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने जो हमारा सम्मान किया है वह पहली बार किसी ने किया है हमारी आरती भी उतारी गई हमें साड़ी भी दी गई और पैर भी छुए गए यह सब देखकर हमें बहुत ही अच्छा लगा ।जिसमें खंड कार्यवाह विमल चौधरी सह कार्यवाह रविशंकर, लोकेश अग्रवाल ,मनोज, महेश, जगदीश , उदय सिंह, महादेव प्रसाद , सुरेंद्र छीपा, पंकज, चन्द्रशेखर उर्फ चीनू सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे